WATCH VIRAL VIDEO : TRENDING ON X : भाजपा सांसद कंगना रनौत को CISF महिला जवान ने जड़ दिया थप्पड़

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश  से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने  की घटना हुई है। सीआईएसएफ की महिला जवान  ने उनको थप्पड़ जड़ दिया  है।

दरअसल, कंगना रनोट चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए  एयरलाइन्स की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए जा  रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस मामले की जांच के लिए सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है।

बता दें कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था। इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला गाार्ड कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है। कुलविंदर को कमांडेंट के कमरे में बैठाया गया है। कंगना रनौत ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाना और उसके खिलाफ सख्स से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

1000

Related posts

Leave a Reply