वाटर सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर यूनियन पंजाब की मांगों सबंधी हुई अहम मीटिंग

(मीटिंग दौरान उपस्थित वाटर सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर यूनियन के पदाधिकारी व वर्कर)

कर्मचारियों का कोविड-19 तहत 50 लाख रुपए का बीमा तथा 4 हजार मुलाजिमों को रेगुलर किया जाए : दर्शवीर

गढदीवाला 25 जलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज वाटर सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर यूनियन पंजाब की मीटिंग ब्रांच प्रधान दर्शवीर सिंह की अध्यक्षता में वाटर सप्लाई स्कीम गोंदपुर में हुई। इस मीटिंग में जनरल सचिव रणदीप सिंह धनोया द्वारा जतथेबंदी द्वारा मांगों के निपटारे के लिए जो राज्य स्तर पर संघर्ष आरंभ किए जा रहे उस सबंधी वर्करों को लामबंद किया गया। इस मौके ब्रांच द्वारा जतथेबंदी की जो भी राज्य स्तर पर संघर्ष आरम्भ किए जाएंगे उसमें ब्रांच द्वारा अधिक से अधिक वर्करों सहित राज्य स्तरीय धरने में समूलियत की जाएगी। इस सबंधी जतथेबंदी द्वारा सरकार से मांग की गई है कि वाटर सप्लाई स्कीमों पर काम कर रहे कर्मचारियों का कोविड-19 तहत 50 लाख रुपये तक का बीमा किया जाए।

जेकर किसी भी कर्मचारी को करोना महामारी दौरान ड्यूटी करते समय मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 50 लाख की माली सहायता तथा सरकारी नौकरी दी जाए।इस मौके जतथेबंदी ने सरकार तथा विभाग द्वारा मांग की है कि जतथेबंदी पिछले 10/15 वर्ष से विभाग में ठेके पर काम कर रहे 4000  के करीब कर्मचारियों को विभाग में रैगुलर किया जाए। इस मौके प्रैस सचिव कुलविंदर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह राणा, ब्रांच कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, उपाध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर, प्रचारक सचिव हरजीत सिंह, जगीर सिंह, शाम सुंदर, कुलजीत सिंह, दलबारा सिंह आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply