वॉटर सप्लाई सैनिटेशन कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

छठा वेतन आयोग, डी ऐ की बकाया किस्त शीघ्र दी जाए

सुजानपुर 7 नवंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला पठानकोट की कार्यकारिणी की बैठक सतीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पंजाब सरकार के खिलाफ छठा वेतन आयोग, डी ऐ की बकाया किस्त देने के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया इस मौके पर प्रधान रजिंदर कुमार, प्रधान रविंदर कुमार दूनेरा , सीनियर उपप्रधान राजेश सैनी कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों की तरफ ध्यान ही देरी जिसके कारण समूचे कर्मचारियों में निराशा पाई जा रही है उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग दिया जाए, डी ए की बकाया की किस्तों को शीघ्र दिया जाए, कांटेक्ट वर्कर को नियमित किया जाए, उनको विभाग में लेकर समान कार्य समान वेतन दिया जाए, खाली पोस्टों पर रेगुलर भर्ती की जाए,वाटर सप्लाई सेनिटेशन विभाग के टेक्निकनों को 10300+ 3200 अपग्रेड दे दी जाए , पुरानी पेंशन बहाल की जाए, जो कर्मचारी पुरानी पेंशन में आए हैं उनका सीपीएफ का बकाया ब्याज समेत वापस दिया जाए , वाटर सप्लाई आे की मेंटेनेंस कराई जाए इस मौके पर मोहन सिंह कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पवन कुमार, गुरदीप सैनी, सुरेंद्र सिंह ,संदीप कुमार ,शमशेर सिंह, सुरेंद्र सैनी दलजीत सिंह ,रमेश कुमार, बलवंत सिंह सुरेश कुमार ,तारा सिंह, चमेल सिंह आदि उपस्थित थे फोटो पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन जिला पठानकोट अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए चेयरमैन सतीश शर्मा, प्रधान रजिंदर कुमार, मोहन सिंगर रविंदर दुनेरा, सुरेंद्र सैनी, राजेश सैनी अन्य

Related posts

Leave a Reply