किसानों के हक के लिए सड़कों पर भी आएंगे : शिव सेना हिंदुस्तान

किसानों के विरोध में पास हुए बिल पर असंतोष जाहर करते हैं : हरजिंदर ठाकुर

दसूहा 24 सितंबर (चौधरी) :आज शिवसेना हिंदुस्तान की मीटिंग दसूहा में शास्त्री किशनचंद जिला प्रचारक की देखरेख में हुई।जिसमें विशेष रूप में उपस्थित हुए जिला देहाती अध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा व राज्यसभा में पारित किए गए बिल से पैदा हुई अशंकाओं के कारण पंजाब व हरियाणा सहित अन्य राज्यों में किसानों के आंदोलन पर शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा अफसोस जताया गया है।

पार्टी के सुप्रीमो पवन गुप्त के दिशा निर्देशों अनुसार हम किसानों के कंधे के साथ कंधा मिलाकर चलेंगे और उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को देश हित में ना बताते हुए कहा कि कृषि बिल पास करने से पहले केंद्र सरकार को किसानों की सभी तरह की अशंकाओं को पूर्ण रूप से मिटाना चाहिए था।उन्होंने कहा कि ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि यह बिल पास करते हुए किसानों को भरोसे में नहीं लिया गया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आंदोलन कर रहे किसानों का किसान जत्थे बंदियों से सीधे संपर्क करके उनकी अशंकाओं का समाधान कर विश्वास कायम करना चाहिए शिव सेना हिंदुस्तान किसानों के हित के लिए अपनी पूरी टीम के साथ किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए साथ है मौके पर साहिल शहरी अध्यक्ष दसूहा,अकाश चेयरमैन दसूहा ,प्रवीण ब्लॉक देहाती प्रधान,अभिषेक,सौरभ चेयरमैन मुकेरियां,अमित शहरी अध्यक्ष,मनु ,रवि आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply