LATEST: वुडलैंड ओवरसीस के छात्र तनीष गुप्ता को नई सोच वेलफेयर सोसाइटी तथा भाजपा नेताओं ने किया पुरस्कृत

तीक्ष्ण सूद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तनीष गुप्ता को  माली सहायता देने के लिए की अपील :

नई सोच वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अश्विनी गैंद  ने उन्हें अपनी संस्था की तरफ से 51000 रुपए  देकर पुरस्कृत किया

होशिआरपुर (आदेश ) 

+2 कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में नॉन मेडिकल ग्रुप में जिले तथा पंजाब में प्रथम स्थान पाने वाले वुडलैंड ओवरसीस  के छात्र तनीश गुप्ता को आज पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के निवास स्थान पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तनीष गुप्ता की विलक्ष्ण  उपलब्धि के लिए नई सोच वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अश्विनी गैंद  ने उन्हें अपनी संस्था की तरफ से 51000 रुपए  देकर पुरस्कृत किया  व भाजपा नेताओं जिलाध्यक्ष निपुण  शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पठानिया, महामंत्री विनोद परमार, उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती राकेश सूद,संजू अरोड़ा ने उसे दोशाला देकर सम्मानित किया।

 श्री अश्विनी गैंद ने  कहा कि तनीष  की उपलब्धि में उसकी मेहनत के अतिरिक्त गऊमाता का  आशीर्वाद रहा है क्योंकि तनीष के माता-पिता के  बताए अनुसार वह बचपन से ही  देसी गाय का दूध पीता आ रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि तनीष की इस उपलब्धि ने होशियारपुर  के समूह नगर निवासियों के साथ भाजपा परिवार को भी गौरवान्वित किया है। क्यों कि तनीष गुप्ता भाजपा जिला व्यापार सेल् अध्यक्ष तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता दर्पण  गुप्ता के पुत्र हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि ऐसी विलक्षण प्रतिभाओं को  सरकार द्वारा माली तथा हर किसम की सहायता देनी चाहिए। क्योंकि  ऐसे होनहार बच्चे पंजाब की दरोहर है। उन्होंने कहा कि तनीष एक सधारण परिवार से सम्बन्ध रखता है तथा उसके पिता कपड़े की दुकान चलाकर अपने परिवार को पाल  रहे हैं ,इसलिए वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को 2 दिन पूर्व ही तनीष  गुप्ता को  भविष्य में  उसकी होने वाली पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता तथा संरक्षण की अपील कर चुके हैं।

 भाजपा नेताओं ने बताया कि उसकी इच्छा एन.डी.ए की प्रवेश परीक्षा देने की तथा जेईई टेस्ट में टॉप करके आईआईटी में प्रवेश करके कंप्यूटर इंजीनियर बनने की है। परन्तु परिवार की आर्थिक कमजोरी  इसके आड़े आ सकती है तथा  विशेष  कर कोरोना काल के कारण सभी कारोबार मंदी की मार झेल रहे हैं। इस मौके पर तनीष  के पिता दर्पण  गुप्ता उनकी माता आरती गुप्ता उनकी बहन आश्वी  गुप्ता के अतिरिक्त यशपाल शर्मा,रामदेव यादव  आदि भी  उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply