जी.जी.डी.एस डी कॉलेज हरियाना कॉलेज में लगाया गया योग शिविर

हरियाना /गढ़दीवाला 12 जनवरी (चौधरी ) जी.जी.डी.एस डी कॉलेज हरियाना में कॉलेज सचित डा.गुरदीप कुमार के दिशा – निर्देशो अनुसार प्रिंसीपल डा.राजीव कुमार जी की अध्यक्षता में एन एस एम प्रोग्राम कोडीनेटर डा.फूला रानी की देख रेख में कोविड -19 को शर्तों को ध्यान में रखते हुए योग शिविर लगाया गया । इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियो ने योग किया ।योगा शिक्षक कर्ण कुमार ने कोनिड 19 के पोस्ट  पैनडेमिक के  प्रभाव के बारे जागरूक किया और योग के महत्व की विस्तार पूवक जानकारी दी।

डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि योग से शक्ति स्वस्थ ,मन स्थिर  शान्त और प्रसन्न रहता है।इस योग शिविर में डॉ  राजी व कुमार ,डॉ जसपाल सिंह ( पंजाबी , डॉ  शुचि शमा , राकेश  जरयात्म , निर्मल सिंह और अभय शरमा ने विशेष योगदान किया । इस। अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related posts

Leave a Reply