YOGESH GUPTA : :> कर्फ्यू दौरान गढ़दीवाला में एसडीएम ने स्थिति का लिया जायजा


बिना पास घूम रहे 6 वाहन चालकों के किए चालान

गढ़दीवाला : 17/4/2020 (YOGESH GUPTA SPL. CORRESPONDENT)  उपमंडल मैजिस्ट्रेट एस.डी.एम.दसूहा ज्योति बाला मट्टू ने आज गढ़दीवाला में कर्फ्यू के दौरान स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर वाहनों की चैकिंग की और बिना पास के रोड पर घूम रहे  6 वाहन चालकों के पुलिस से चालान काटे गए ।
इस मौके एस.डी.एम. ने कहा कि एस.डी.एम. दसूहा ज्योति बाला मट्ट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों किसी भी व्यक्ति को नियमों के उल्लंघन की किसी को भी आज्ञा नहीं दी जाएगी।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। इस अवसर पर  में ही रहने के लिए कहा।इस मौके नायब तहसीलदार गढ़दीवाला, निर्मल सिंह, एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह सेखों, रीडर निर्मल सिंह, परविन्द्र सिंह, विष्णु कौशल पुलिस अधिकारी,सतपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply