YOGESH GUPTA, LALJI CHOUDHARY : Secretary (RTA) KARAN SINGH ने गढदीवाला में कर्फ्यू दौरान स्थिति का लिया जायजा


STAFF REPOTER: YOGESH GUPTA,
SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARY

गढदीवाला :करोना के मद्देनजर पूरे भारत में भारत सरकार व पंजाब सरकार ने कर्फ्यू का ऐलान किया हुआ है।जिला होशियारपुर के Secretary (RTA) KARAN SINGH ने अपनी टीम के साथ गढ़दीवाला में कर्फ्य दौरान स्थिति का जायजा लिया। इस मौके उन्होंने कहा कि कर्फ्यू दौरान सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर प्रसाशन का साथ दें ताकि करोना वायरस महामारी से सभी को बचाया जा सके। 


उन्होंने यह भी कहा कि बिना पास घूमने वालों लोगों को घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई बिना पास घूमते नजर आया तो पुलिस प्रसाशन उसपर सख्त कार्रवाई करेगा। इस मौके उन्होंने जायजा लेते हुए पुलिस प्रसाशन की सहायता से लगभग 5 लोगों के चालान भी काटे। इस मौके उन्होंने पुलिस प्रसाशन के साथ रोड मार्च भी किया। इस मौके नायव तहसील गढ़दीवाला निर्मल सिंह, एस एच ओ गगनदीप सिंह शेखों, ईओ सिमरन ढींडसा, लखवीर लक्खी, सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह, एएसआई दर्शन सिंह, ए एस आई विशनु कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply