कनक मंडी के उद्धाटन मौके बाबा दीप सिंह सेवा दल ने लेबर कर्मियों को 150 मास्क बांटे
STAFF REPORTER: YOGESH GUPTA, SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARY
गढदीवाला 20/April : आज बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने कनक मंडी गढ़दीवाला में उद्घाटन मौके प्रत्येक आडत में सैनाटाइज तथा 150 के करीब लेबर कर्मियों को मास्क बांटे। इस मौके इंस्पेक्टर फूड सप्लाई राज कुमार मार्किट कमेटी होशियारपुर तथा संदीप सिंह, अवतार सिंह मंडी सुपरवाइजर, सुखदेव सिंह प्रधान आडत मंडी गढ़दीवाला, तिलक राज ब्रदर्स, गुप्ता ट्रेडिंग, करनैल सिंह एंड ब्रदर्स, राम लुभाया, जेपी ट्रेडर्स आदि ने सोसायटी का धन्यवाद किया। इस मौके सोसायटी के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी ने कहा कि इस गेंहू के सीजन के दौरान मास्क तथा अन्य किसी चीज की जरूरत पडती है तो सोसायटी से संपर्क किया जा सकता है। इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, मनिंदर सिंह सहोता, गगन, जगदीप थेंदा सहित अन्य सोसायटी सदस्य उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS:-STAFF REPOTER: YOGESH GUPTA (maharaj’s)
Yogeshgupta19@yahoo.com, 9888206804
SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARY
Choudharylalji76@gmail.com, 9872580500

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp