YOGESH GUPTA (STAFF REPORTER) :- बाबा दीप सिंह सेवा दल ने भूंगा अस्पताल को 30 पीपीई किटें,एन 95 मास्क तथा सैनाटाइजर दिए


YOGESH GUPTA

(STAFF REPORTER)

गढ़दीवाला 15/4/2020  : बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने करोना वायरस से बचने के लिए जो डाक्टर मरीजों की जांच तथा दवाइयां देने जा रहे हैं उनके पीपीई किटें, मास्क व सैनाटाइज बांटे। इस मौके उन्होंने सरकारी अस्पताल भूंगा में 30 पीपीई किटें, एन 95 मास्क तथा सैनाटाइजर दिए। इस मौके एस एम ओ डाॅ मनोहर लाल, डाॅ निर्मल सिंह उमेश कुमार, जसविंदर सिंह, अमित शर्मा, गुरिंदरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, मनिंदर सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सोसायटी के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी ने कहा कि इस सामन के अलावा अगर डाक्टरों को ओर किसी सामान की जरूरत है तो सोसायटी उनके साथ खडी है। सोसायटी द्वारा तीन ऐंबुलेंस 24 घंटे सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी। इस मौके प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, मनिंदर सिंह, एप्पलप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply