YOGESH GUPTA,LALJI CHOUDHARY पुलिस ने गांव तूरां के खेतों से 22 पेटीयां अवैध शराब पकडी

पुलिस ने गांव तूरां के खेतों से 22 पेटीयां अवैध शराब पकडी 

STAFF REPOTER: YOGESH GUPTA,SPL CORRESPONDENT : LALJI CHOUDHARY

गढदीवाला :पुलिस ने गांव तूरां में खेतों से 22 पेटीयां अवैध शराब पकडी है ।एएसआई अनिल कुमार, एएसआई कजगजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गांव राजा कलां, ढोलोवाल, भट्टीयां की तरफ गश्त पर जा रहे थे तब खास मुखबर का फोन आया कि टीटू निवासी नंगल दाता भारी मात्रा में अवैध शराब लाकर बेचता है। जिसने आज भारी मात्रा में शराब मंगवाई है। पुलिस ने मुखबर द्वारा बताई गई जगह गांव तूरां के खेतों में छापेमारी की।पुलिस को देखते ही आरोपी टीटू अंधेरे का फायदा लेकर मौके पर भाग गया। पुलिस ने मौके पर 22 पेटी अवैध शराब पकडी है। पुलिस ने टीटू निवासी नंगल दाता पर जुर्म 61-1-14 एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है। 

Related posts

Leave a Reply