YOGESH GUPTA,LALJI CHOUDHARY बाबा दीप सिंह सेवा दल ने भूंगा अस्पताल में इमर्जेंसी वार्ड में ड्यूटी निभा रहे स्टाफ को 10 पीपीई किट तथा इन्फ्रारैड थर्मामीटर दिए

बाबा दीप सिंह सेवा दल ने भूंगा अस्पताल में इमर्जेंसी वार्ड में ड्यूटी निभा रहे स्टाफ को 10 पीपीई किट तथा इन्फ्रारैड थर्मामीटर दिए 

STAFF REPOTER: YOGESH GUPTA,SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARY

गढदीवाला :आज बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने सिविल अस्पताल भूंगा में मरीजों का चैकअप करने के लिए इन्फ्रारैड थर्मामीटर दिए। इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि इस मौके इमर्जेंसी वार्ड में ड्यूटी निभा रहे डाक्टरी स्टाफ को 10 पीपीई किटें भी दी गई। इस मौके भूंगा अस्पताल के एस एम ओ मनोहर लाल, डाॅ निर्मल सिंह इंचार्ज रैपिड रसपाउंस, जसनिंदर सिंह, जतिंदर शर्मा, गुरिंदरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, सतवीर सिंह ने सोसायटी का धन्यवाद किया। इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, जगदीप सिंह थेंदा, नीरज सिंह, मनिंदर सिंह सहित सोसायटी सदस्य उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply