अपनी जीत से आप एक लाइन सीख सकते हैं और हार से एक पूरी किताब : अरुण डोगरा

हाजीपुर / दसूहा 22 जनवरी (चौधरी) : आज हाजीपुर ब्लॉक के गांव सीपरियां में फुटबॉल प्रतियोगिता के आख़िरी दिन विधायक अरुण डोगरा ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की ।प्रतियोगिता का आखिरी मैच आसिफ पुर और निक्कू चक्क की टीमों के मध्य हुआ जिसमे निक्कू चक्क की टीम ने असिफपुर की टीम को 2-0 से मात दी।हल्का विधायक अरूण डोगरा ने खिलाड़ियों के नाम अपने संदेश में कहा की जीत और हार दोनों ही ज़िन्दगी और खेल का हिस्सा है अगर अपनी जीत से आप एक लाइन सीख सकते हैं तो हार से एक पूरी किताब ।इस मौके रजनीश रिम्पी,सरपंच जसविंदर कौर ,रमन शर्मा, व्यंतो देवी समिति मेंबर,जसबीर सिंह,सुखमोहन शर्मा, भूतपूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह,लंबरदार धर्म चंद,पूर्ण सिंह,राणा रणवीर,बिशन दास मनमोहन वडालिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply