युवा एंटी ड्रग्स क्लब ने श्मशानघाट की सफाई करके पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाए

सुजानपुर 30 अगस्त (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : युवा एंटी ड्रग्स क्लब सुजानपुर द्वारा प्रधान अजय कुमार की अध्यक्षता में कब्रस्तान में सफाई अभिमान चलाया गया उसके बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए नींम,जामुन,अर्जुन के पौधे लगाए ।

इस मौके पर इंजीनियर वेद मसीहा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए  इस मौके पर वेद मसीह,अमित रंधावा,थामस सिद्धू,सुनील कुमार, विजय कुमार,शेखर,बॉबी आदि उपस्थित थे।    

Related posts

Leave a Reply