यूथ कांग्रेस के प्रधान कमल कटारिया को सदमा,पिता का देहांत

गढ़शंकर (अशवनी सहिजपाल) : यूथ काग्रेस गढ़शंकर के अध्यक्ष कमल कटारिया के पिता देव राज कटारिया का संक्षिप्त बिमारी के बाद देहांत हो गया।जिनका अंतिम संसकार उनके पैतृक गांव कोकोवाल गुज्जरां में कर दिया गया। उनके शव को मुख्यागिनी कमल कटारिया ने दी।इस मौके कांग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय,कांग्रेस के ओबीसी सैल के पंजाब के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार,जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया, पूर्व सरपंच सर्वण किसाना,पूर्व सरपंच सुभाष मैहिंदवानी, सरपंच संजीव कुमार कोकोवाल, राजन शर्मा, सरपंच पम्मी मैहिंदवानी, लीडर कटारिया, सचिन धीमान, कोआप्रेटिव सुसायिटी बीनेवाल के पूर्व अध्यक्ष कमलजीत बिट्टू, कमल भूंवला, पूर्व सरपंच धीरज कोछड़,पूर्व सरपंच पवनजीत आदि मौजूद थे। उन्होंने भगवान से देव राज कटारिया की अपने चरनों मे निवास देने और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्राथना करते हुए कहा कि देव राज कटारिया बहुत बढ़ीया इन्सान थे और समाज सेवा में हमेश अग्रणी रह कर काम करते थे। उनके इस दुनिया से जाने से ईलाके को अपूर्णीय घाटा पड़ा है।

Related posts

Leave a Reply