अगर सभी ने समय पर हथियार जमा न करवाए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी : जसकमल सिंह सहोता

गढ़दीवाला 9 सितंबर (ईशु गुप्ता ) :सोनिया डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर ईशा कालिया के दिशा निर्देश और एस एस पी जे इचेलियन के निर्देश के अनुसार जिला परिषद् और ब्लाक समिति के चुनावों के मद्देनजर  कमिश्नर मैडम के आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए गढ़दीवाला के एस एच ओ जसकंवल सिंह सहोता ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस भी व्यक्ति के पास लायसेंसी हथियार हैं, वो अगले दो दिनों के अंदर अंदर पुलिस स्टेशन गढ़दीवाला /संबंधित गन हाउस में जमा करवा दें अगर सही समय पर जमा नहीं करवाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Reply