सुजानपुर: अज्ञात ट्रक वाले ने एक को कुचला मौके स्कूटरी चालक  की मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज     

अज्ञात ट्रक वाले ने एक को कुचला मौके स्कूटरी चालक  की मौत,  सुजानपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज         

सुजानपुर 4 जून (Rajinder Singh Rajan, Avinash) सुजानपुर पुलिस ने अज्ञात ट्रक ट्राले तेज रफ्तार से एक स्कूटर चालक को टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटरी चालक के गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है मृतक की पहचान करण सिंह निवासी लखनपुर के रूप में हुई।

  सुजानपुर पुलिस ने अज्ञात   ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामलाा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है इस संबंधी जानकारी देते हुुुए थाना  प्रभारी अवतार सिंह बताया कि शिकायतकर्ता मृतक केेे भाई रंजीत सिंह निवासी लखनपुर बताया कि अपने  जीजा संजीव कुमार के साथ  लखनपुर से अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ सरना से मिलकर घर को वापस जा रहेेे  थे.

उनका भाई करण सिंह  निवासी लखनपुर भी अपनी स्कूटी पर उनके आगे जा रहा था तो मलकपुर के पास  अशोक लेलैंड वर्कशॉप के पास एक अज्ञात ट्रक ट्राला तेज रफ्तार से पीछे से उनकी स्कूटरीीीी भाई करण सिंह को टक्कर जिसको गंभीर रूप से घायल हो गयाा स्कूटरी टूट गई तथा मौकेेे पर मौत हो गई सुजानपुर पुलिस ने मृतक के भाई  रंजीत सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए 279 427 आईपीसी  मामला दर्ज करक जांच शुरू कर दी       

Related posts

Leave a Reply