अनुपम सेवा मंच सुजानपुर में एंबुलेंस सेवा शुरू की

अनुपम सेवा मंच सुजानपुर में एंबुलेंस सेवा शुरू की

         सुजानपुर 29 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash sharma) अनुपमा सेवा मंच सुजानपुर द्वारा एंबुलेंस सेवा सुजानपुर शहर निवासियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है इस संबंधी जानकारी देते हुए अनुपम सेवा मंच सुजानपुर के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि अनुपम सेवा मंच सुजानपुर की तरफ से सुजानपुर शहर के लोगों की सुविधा के लिए मंच द्वारा एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है.

उन्होंने कहा पठानकोट प्राइवेट तथा सरकारी हॉस्पिटल  जाने के लिए तथा इसके आस पास जाने के लिए एंबुलेंस का कराया मात्र ₹800 रखा गया है उन्होंने कहा कि मंच द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस से कम खर्चा रखा गया है उन्होंने कहा किसी को भी एंबुलेंस की जरूरत है तो शहर के अनुपम सेवा मंच के किसी भी पदाधिकारी सदस्य से संपर्क कर सकता है वही ड्राइवर दरबारी लाल के फोन नंबर 8054278339 पर सीधा भी संपर्क कर सकता है।

Related posts

Leave a Reply