इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा की टीम ने स्थानीय कोविड रिस्पांस टीम द्वारा लमीनी स्थित बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटर का किया दौरा

पठानकोट 5 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पठानकोट शाखा की टीम ने स्थानीय कोविड रिस्पांस टीम के और से लमीनी स्थित बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया गया ताकि सेंटर में रखे गए मरीजों को किस प्रकार की हैल्थ संबंधी एवं अन्य सुविधाएँ दी जा रही है उस संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सके। इस अवसर पर पंजाब शाखा के वाईस प्रेजिडेंट डॉ विशाल गोयल मुख्य रूप से उपस्थित हुए ओर उन्होंने कहा कि ऐसे सेंटर पंजाब में बहुत कम देखने को है और ऐसे सेंटरों की पुरे पंजाब में खोलने की जरूरत है।

प्रोजेक्ट हेड नीरज महाजन ने जानकरी देते हुए बताया कि सेंटर में दाखिल कोरोना संक्रमितों मरीजों को जो निःशुल्क सुविधाएँ दी जा रही है उसमे पौष्टिक आहार, स्वच्छ बाथरूम व मेडिकल सुविधा, नर्सिंग स्टाफ व डाक्टर जो समय समय पर मरीजों का उचित ध्यान रखा रहे है। इस अवसर पर पर शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष गोयल ने कोविड रिस्पांस टीम को आश्वाशन देते हुए कहा कि कोविड आइसोलेशन सेंटर को आईएमए की पुर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर सचिव विजय जस्वाल,डॉ जतिंदर छाबड़ा,डॉ नवनीत डोगरा,डॉ संदीप वर्मा,प्रोजेक्ट हेड नीरज महाजन,अभिनव जंडियाल,डॉ पंकज शर्मा, सुधाकर आहुलवालिया,डॉ सुमित गुप्ता, अभिनव महाजन व आदित वासुदेव उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply