गढ़दीवाला/ होशियारपुर (आदेश, योगेश गुप्ता ): विजीलैंस विभाग होशियारपुर के हेड कांस्टेबल गुरदयाल सिंह को बस में सफर के दौरान एक लेडीस पर्स मिला। जिसमें 20 हजार रुपए नकद, 02 बैंक ए.टी.एम. व वोटर कार्ड मिस वंदना कुमारी पुत्री कमलजीत सिंह निवासी मोहल्ला सरदारा थाना गढ़दीवाला का था।
वोटर कार्ड के आधार पर थाना गढ़दीवाला के मुंशी कमलजीत सिंह से जानकारी लेकर मालिकों को ढूंढते हुए गढ़दीवाला, लड़की के पिता कमलजीत सिंह व पार्षद सोनू की उपस्थिति में पैसे, वोटर कार्ड व बैंक ए.टी.एम. वाला लेडीस पर्स उनके हवाले किए। हेड कांस्टेबल गुरदयाल सिंह (विजीलैंस ब्यूरो) होशियारपुर ने अपनी इमानदारी दिखाते हुए असल वारिसों को पैसे वापिस करके पंजाब पुलिस का नाम ऊंचा किया है।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp