एनआरआई जंग बहादुर ने तीन गांव के जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

गढदीवाला 5/4/2020 :(योगेश गुप्ता) पूरे देश में करोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत सरकार तथा पंजाब सरकार ने 14 अप्रैल तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस मुश्किल समय में एन आर आई कनाडा निवासी जंग बहादुर ने अपनी नेक कमाई से तीन गावों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए गांव खुरदां, पक्खोवाल तथा माछियां के गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन देने का फैसला किया है।इस राशन सामग्री को शाना ग्रुप के सहयोग से घर घर पहुंचाने का प्रसंशनीय उपराला किया है।इस मौके गांव के सरपंच मंगल सिंह, बाबा रणधीर सिंह खुरदां, सेठी खुरदां, काका खुरदां, कमल खुरदां, राजा खुरदां, ज्ञानी खुरदां, अजय थम्मन, डाॅ अभिषेक थम्मन उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply