कंप्लेंट के आधार पर गांव भाना के सरपंच,1 पंच तथा 2 अन्यों के लिए थे सैंपल,सभी रिपोर्ट आई नैगटिव

कंप्लेंट के आधार पर गांव भाना के सरपंच,1 पंच तथा 2 अन्यों के लिए थे सैंपल,सभी रिपोर्ट आई नैगटिव 


गढदीवाला,6 जून ( लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता / पी के) : गढ़दीवाला (होशियारपुर) के गांव भाना निवासी ड्राइवर सतनाम सिंह 30 मई को लुधियाना जेल से जमानत पर अपने घर आया था। जिनकी रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई थी।उसके संपर्क में पहले सात लोग आए थे जिनके स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए थे।उस उपरांत उन सभी की रिपोर्ट नैगटिव आई थी।

इस सबंधी रैपिड रस्पाउंस टीम भाना के इंचार्ज डाॅ संदीप कौर ने बताया उसके उपरांत गांव के किसी व्यक्ति ने 104 नंबर पर कंप्लेंट की थी कि गांव भाना के सरपंच,एक पंच तथा गांव के दो अन्य व्यक्ति करोना पाॅजटिव सतनाम सिंह के संपर्क में आए हैं । कंप्लेंट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने इन चारों व्यक्तियों के भी सैंपल लिए थे। जिनकी आज रिपोर्ट नैगटिव आई है। जिसमें क्षेत्र निवासियों ने एक बार फिर राहत की सांस ली है। 

Related posts

Leave a Reply