करोना पाॅजटिव सतनाम सिंह के संपर्क में आए 7 लोगों के आज लिए सैंपल,रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा..

करोना पाॅजटिव सतनाम सिंह के संपर्क में आए 7 लोगों के आज लिए सैंपल,रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा.. 

— स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार टीमें बनाकर गांव भाना के 995 लोगों की गई स्क्रीनिंग,सभी में पाए सामन्य लक्षण

Advertisements


गढ़दीवाला (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता / पे. के ) : मंगलवार को गांव भाना में करोना पाॅजटिव सतनाम सिंह नामक मरीज मिला था।जिसके चलते सात लोग,इनमें गढ़दीवाला निवासी उसकी बेटी व उसका परिवार तथा तीन अन्य लोग भाना के उसके संपर्क में आए थे।

Advertisements

एस एम ओ डाॅ मनोहर लाल के दिशानिर्देशों अनुसार आज स्वास्थ्य विभाग भूंगा की ऐंबुलेंस द्वारा संपर्क में आए 7 लोगों के होशियारपुर ले जाकर सैंपल लिए गए। रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा कि कौन करोना पाॅजटिव और कौन नहीं।

Advertisements
Advertisements

दूसरी तरफ इसके चल आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड रसपाउंस टीम के इंचार्ज डाॅ संदीप कौर के नेतृत्व में आज गांव भाना के समूह 255 घरों के 995 लोगों की चार टीमें बनाकर करोना लक्षणों की जांच करने सबंधी स्क्रीनिंग की।

जिसमें सभी लोगों को लक्षण समान्य पाए गए। इस मौके रैपिड रस्पाउंस टीम इंचार्ज भाना डाॅ संदीप कौर, मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर सरताज सिंह गुरजिदरपाल सिंह, अरपिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह,सुरजीत सिंह गुरिंदर सिंह, ए एन एम भूपिंदर कौर आदि उपस्थित थे।  

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply