करोना वायरस के चलते खुरदां में बाहरी लोगों का आना किया बंद April 5, 2020April 5, 2020 Adesh Parminder Singh करोना वायरस के चलते खुरदां में बाहरी लोगों का आना किया बंदGarhdiwala 5/4/2020 :(YOGESH GUPTA) करोना वायरस की गंभीर महामारी से बचने के लिए गांव खुरदां के नौजवानों ने पंचायत के साथ मिलकर गांव निवासियों की सुरक्षा के कडे कदम उठाए हैं। इस मौके गांव के सरपंच मंगल सिंह ने बताया कि करोना वायरस के मद्देनजर गांव के लोगों की सुरक्षा के लिए बाहरी लोगों का गांव में आना बंद किया गया। इस सबंधी नौजवानों की डयूटीयां लगाई गई है। गांव में दूध, राशन सामग्री व सब्जियों को लाने के लिए सुबह 9 से 11 बजे का समय रखा गया है।इनमें बिना पास वाली गाडी को गांव के अंदर जाने की इजाज़त नहीं है। उसके बाद किसी भी व्यक्ति गांव में जाने नहीं दिया जाता।इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को गांव में दाखिल नहीं होने नहीं दिया जाता। अगर गांव के किसी व्यक्ति को बहुत जरूरी काम के लिए बाहर जाना पडता है तो ड्यूटी पर तैनात नौजवानों द्वारा पहले सैनाटाइजर का छिड़काव किया जाता है उसके उपरांत उसे गांव में वापिस आने दिया जाता है ताकि इस करोना वायरस भयानक महामारी से सुरक्षित रह सकें।इस मौके गांव के सरपंच मंगल सिंह, सेठी खुरदां, काका खुरदां, बाबा रणधीर सिंह खुरदां, कमल खुरदां, राजा खुरदां, ज्ञानी खुरदां सहित अन्य नौजवान उपस्थित थे। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...