कार्यकर्ता वह नहीं जो कहता है कि नदी गंदी है, कार्यकर्ता वह है जो नदी को साफ़ करता है : विधायक डोगरा

दसूहा 7 जून (चौधरी) : भारतीय जनता पार्टी के जुमलों के बहकावे में आकर गांव धगड़ोल पत्ती के सतीश राजकुमार,लाजेश्वर,प्रमोद, हजारी और पिंशु ने रमन गोल्डी कमाही देवी और डॉक्टर रविंद्र के नेतृत्व में घर वापसी की।हल्का विधायक ने सबका हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता वह नही जो कहता है कि नदी गंदी है । कार्यकर्ता वह है जो नदी को साफ़ करता है।विधायक ने कहा कि कभी कभी बहुत कार्यों को अंजाम देते हुए कुछ काम अधूरे रह जाते हैं पर सच्चे कार्यकर्ता वह होते हैं जो आपकी कमियों को आपके आलोचक एवम आपके सच्चे हितैषी बनकर दूर करते हैं ।

Related posts

Leave a Reply