किसी को नहीं सोने देंगे भूखा- छिब्बा

किसी को नहीं सोने देंगे भूखा- छिब्बा
बंगा, 31 मार्च (जोशी)
दुनिया भर में कोरोना वारस का कोहराम मचा हुआ है। जिसके चलते पूरे भारत में कर्फ्यू लगाने की स्थिति आ गई है। ऐसे कठिन समय में गरीब व्यक्ति के एक समय के भोजन का जुगाड़ करना भी असंभव सा हो गया है। ऐसे हालातों के चलते पूरे पंजाब में बहुत सारी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गरीब वह जरूरतमंद लोगों तक रोजमर्रा का जरूरी सामान पहुंचाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।

इसी के तहत बंगा में मुकंदपुर रोड पर स्थित पटवारी स्वीट्स के मालिक वरिंदर छिब्बा वह माता नैना देवी मंदिर कमेटी के सचिव मनीष चुघ द्वारा प्रयत्न किए जाने पर शहर के दानी सज्जनों के सहयोग से रोजाना सुबह और शाम दो वक्त का ताजा भोजन तैयार करके आसपास के गांव में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजबूर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस संबंधी  वरिंदर छिब्बा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जब तक कर्फ्यू जैसे हालात बने रहेंगे तब तक हम मजबूर व जरुरतंद लोगों तक दो टाइम का भोजन पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये।

Related posts

Leave a Reply