कोविड 19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए, जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

56.51% विद्यार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग

पठानकोट (राजिंदर राजन ब्यूरो )
जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए जिला पठानकोट में 56.51% विद्यार्थियों की तरफ से दी गई परीक्षा कोविड 19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न हो गई है। जहां जिला शिक्षा आधिकारियों और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की तरफ से इन परीक्षा केन्द्रों का दौरा करके परीक्षा का जायजा लिया गया वहां ही ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसरों की तरफ से भी केन्द्रों के दौरे किये गए और परीक्षा को सही ढंग के साथ संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह, जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज, उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल आर.के वर्मा ने बताया कि उनकी तरफ से जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाऐ गए थे और इन सभी केन्द्रों का विभाग की अलग -अलग टीमों से तरफ से दौरा किया गया है। सभी ही केन्द्रों में कोविड 19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए परीक्षा संपन्न हुई है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिला पठानकोट में कुल 2610 बच्चों ने नवोद्या विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले के फार्म भरे थे। परन्तु परीक्षा में 1475 बच्चों ने ही भाग लिया। इस तरह कुल 56.51% बच्चों ने नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के दाखिले की परीक्षा दी।

Related posts

Leave a Reply