खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष संजय आनंद की अध्यक्षता में खत्री भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन

PATNANKOT (RAKESH KUMAR) खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष संजय आनंद की अध्यक्षता में खत्री भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला प्लानिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन अनिल दारा उपस्थित हुए। जिन्हें खत्री सभा के सदस्यों की ओर से जिला प्लानिंग बोर्ड का चेयरमैन पद मिलने पर फूलमालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष संजय आनंद एवं महासचिव राजेश पुरी ने कहा कि अनिल दारा जैसे ईमानदार एवं अच्छी छवि वाले कांग्रेस कर्मठ कार्यकर्ता को उक्त पद से सुशोभित किया जाना सराहनीय है।

अनिल दारा के चेयरमैन बनने से अब जिले के विकास कार्यों में तेजी आएगी। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन अनिल दारा ने कहा कि वह खत्री सभा के सदस्यों को भरोसा दिलाते हैं कि वह लोगों की सेवा हेतु हर समय तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सरपरस्त नरेश कोहली, जिलाध्यक्ष विजय पासी, महासचिव राजेश पुरी, उपचेयरमैन रामपाल भंडारी, सीनियर उपाध्यक्ष सुशील महेंद्रू, चीफ एडवाइजर अवतार अबरोल, योगी सेठ, रमन हांडा, एन.पी धवन, शिव अरोड़ा, प्रदीप मल्होत्रा, कुलदीप वालिया, युवा संगठन अध्यक्ष कपिल मल्होत्रा, पंकज तुली, ओम प्रकाश मेहता,अश्वनी बजाज आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply