खालसा कॉलेज गढ़ीवाला में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

खालसा कॉलेज गढ़ीवाला में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – प्रिंसिपल डाॅ. सतविंदर सिंह

गढ़दीवाला 4/4/2020 :(योगेश गुप्ता) खालसा कॉलेज, गढ़दीवला के प्रिंसिपल डाॅ सतविंदर सिंह ढिल्लों ने आज प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण भारत में लागू किए गए लॉक डाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।परंतु काॅलेज का समूह टीचिंग स्टाफ आनलाइन कक्षाओं द्वारा विद्यार्थियों को घर बैठे ही शिक्षा दे रहा है। ताकि विद्यार्थियों की पढाई का नुकसान न हो सके। उन्होंने कहा कि समूह टीचिंग स्टाफ द्वारा छात्रों को सोशल मीडिया जैसे पी ओ डी एफ-नोट्स, व्हाट्सएप, यूट्यूब लैक्चर,तकनीकी शिक्षा पोर्टल आदि द्वारा शिक्षा दे रहें हैं। इसके अलावा,  ग्यारहवीं तथा वारवीं में आर्ट्स, कामर्स मेडीकल तथा नाॅन मेडीकल की आन लाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म कॉलेज की वेब साइट पर उपलब्ध है। इच्छुक छात्र वेब साइट पर जाकर फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन की  कोई फीस नहीं है।रजिस्ट्रेशन के बाद स्कूली छात्रों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं। छात्रों को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपील की है।

Related posts

Leave a Reply