गांव लिट्टां के छिंज मेले में छोटी रुमाली की कुश्ती पर गनी होशियारपुर का कब्जा 

बडी रुमाली की कुश्ती गुरजंट अमृतसर व रिंकू छपार में कांटेदार कुश्ती हुई जिसमें दोनों टाई रहे 
गढ़दीवाला 16 सितंबर (ईशु गुप्ता) :कंडी क्षेत्र के गांव लिट्टां में ग्राम पंचायत और समूह नगर निवासियों की तरफ से हर वर्ष की तरह पीर बाबा लाख दाता की याद में वार्षिक छिंज मेला करवाया गया ।

इस छिंज मेले में लगभग 80 के करीब प्रसिद्ध पहलवानों अखाड़े अंदर कुश्ती के जौहर दिखाए। इस दौरान छोटी रूमाली की कुश्ती में गनी होशियारपुर ने पहला और मलकीत अमृतसर ने दूसरा स्थान हासिल किया।इसी तरह बड़ी रूमाली कुश्ती गुरजंट अमृतसर और रिंकू छपार में मध्य कांटेदार हुई ।

जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे । इस मौके पर छिंज मेले दौरान भाजपा जिला प्रधान देहाती संजीव मन्हास व मंडल प्रधान गढ़दीवाला कैप्टन गुरविंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके विजेता पहलवानों को सरपंच बलकार सिंह व छिंज मेले कमेटी प्रबंधकों ने इनाम वितरित किए।इस मौके पर हरदीप सिंह रंधावा ने कॉमंटेटर की भूमिका निभाई। इस मौके छिंज मेला  प्रबंधक कमेटी ने उपस्थित हुई शख्सियतों का धन्यवाद व विशेष सम्मान किया।

इस मौके पर डी एस पी मलकीत सिंह, कुलवंत सिंह बाठ,लंबरदार गुरमीत सिंह,रसीला सिंह,सतनाम सिंह,कुलवीर सिंह,अजीत सिंह,लक्षमण सिंह,निर्मल सिंह,हरविलास लिट्ट,बलदेव सिंह,जगतार सिंह,मास्टर चैन सिंह,परमजीत सिंह सरपंच जोगिंदर सिंह आदि गांव वासी व इलाके के लोग उपस्थित थे ।………………… Dr. Ajay Thaman

Related posts

Leave a Reply