update : चब्बेवाल additional sho विजिलैंस विभाग होशियारपुर की टीम द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

होशियारपुर –थाना चब्बेवाल में तैनात  addtional sho सोहन लाल को आज विजिलैंस विभाग होशियारपुर की टीम द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया। जानकारी के अनुसार हरविंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव पट्टी की किसी मामले में इंक्वारी चल रही थी।

जोकि डी.एस.पी. सतीश कुमार के पास थी। इसके बदले सब इंस्पैक्टर सोहन लाल ने उसको मामले में से बाहर निकालने का वायदा किया गया था। आज हरविंदर सिंह ने 50 हजार की रिश्वत सब इंस्पैक्टर को दी और पीछे ही डी.एस.पी. दलबीर सिंह की अगुवाई में विजिलैंस विभाग होशियारपुर की टीम आ गई और उन्होंने उसको दिए हुऐ पैसे बरामद कर लिए।

Related posts

Leave a Reply