जगमोहन विज को नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सीनियर जजेस के पैनल वन में चुना गया

होशियारपुर: पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और वर्ल्ड कराते फेडरेशन के सर्टिफाइड जज सेंसेई जगमोहन विज को नेशनल (ई काता )कराटे चैंपियनशिप में सीनियर जजेस के पैनल वन में चुना गया है। यह जानकारी देते हुए ज़िला कराटे एसोसिएशन , होशियारपुर के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक शर्मा ने बताया की इंटरनेशनल शीतोर्यु कराते फेडरेशन द्वारा प्रेसिडेंट इंजीनियर टी. संगतम और जनरल सेक्टरी सेंसेई मुतुम बंकिम सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस राष्ट्रीय काता प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 400 कराटेकाज़ भाग लेंगे।
कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विजय तिवारी और महासचिव संजीव जांगड़ा के अनुसार साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष और कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शक मेंटोर हांशी भरत शर्मा की भारतीय कराटे के प्रचार और प्रसार में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह प्रतियोगिता उनके सम्मान में आयोजित की जा रही है। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के रैफरी कमीशन के चेयरमैन शिहान प्रेमजीत सेन (पश्चिम बंगाल) के नेतृत्व में सेंसेई शाजी कोटरम (केरला) , सेंसेई हरिदास गोविंद (महाराष्ट्र ) , सेंसेई विजय कुमार ( उत्तर प्रदेश ), सेंसेई गणेश राजपूत (दिल्ली) सेंसेई जगमोहन विज (पंजाब) इस प्रतिष्ठत प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल है । जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के
शुभम संदल ,ओम सिली , आदित्य बक्शी , अर्पित शर्मा , आरती कुमारी , दीपिका जोशी और दिव्यांशी जोशी इस प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related posts

Leave a Reply