जिला स्तरीय स्कूल गेम्स बाकसिंग के मुकाबले मे प्रिंसीपल श्री राम मूर्ति शर्मा ने छात्रों को किया समानित

होशियारपुर (शाम शर्मा): जिला स्तरीय द्वारा करवाए गए अडर 17 व अंडर 19 स्कूल गेम्स बाकसिंग के मुकाबले में एस. बी.ए. सी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बजवाडा के तीन छात्रों ने गोल्ड  मैडल जीत कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल श्री राम मूर्ति शर्मा ने छात्रों को समानित करते हुए कहा कि आने वाले इंटरनैशनल मुकाबलों में हिस्सा ले और इसी तरह अपनी मेहनत से अपना व अपने स्कूल का नाम रौशन करें। इस मौके पर एस. बी.ए. सी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के इंचार्ज अनुज वासुदेवा तथा कोच हरजंग सिंह ने गोल्ड मैडल विजेताओं को बधाई दी।

Related posts

Leave a Reply