दर्दनाक हादसा : दसूहा-होशियारपुर हाईवे पर अरगोवाल पैट्रोल पंप गढ़दीवाला के पास कार और एक्टिवा की टक्कर में दादा-पोता दोनों की मौत

गुरप्रीत सिंह मुकेरिआं

गढ़दीवाला / होशियारपुर :  दसूहा-होशियारपुर हाईवे पर अरगोवाल पैट्रोल गढ़दीवाला के पास कार और एक्टिवा की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कार नंबर पीबी 10 जीएस 8988, जो दसूहा से होशियारपुर की ओर जा रही थी, जब पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रहे मोटरसाइकिल नंबर पीबी 07 बीएक्स 0491 से टकरा गई ।

मोटरसाइकिल सवार गढ़दीवाला से दसूहा की ओर जा रहे थे।  मृतकों की पहचान हंस राज के पुत्र गजेंद्र प्रसाद और संदीप कुमार पुत्र प्रकाश के रूप में की गई है। दोनों मृतक आपस में दादा-पोता  बताए  जा रहे हैं. कार चालक की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरभजन सिंह निवासी कराडीनिवासी  गुरु तेग बहादुर नगर लुधियाना के रूप में हुई है। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गढ़दीवाल थाना पुलिस ने दोनों शवों और कार को कब्जे में  कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Related posts

Leave a Reply