न्यू सुखियाबाद के बच्चों ने मनाया बडी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार

होशियारपुर (शाम शर्मा): न्यू सुखियाबाद के बच्चों ने बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया । इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण  का रुप  धारण किए बच्चों के उत्कर्ष ने श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। कृष्ण राधा के स्वरुप में सजे बच्चे बेहद आर्कषक लग रहे थे। बच्चो द्वारा भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का बहुत ही मनमोहक ढंग से नाटकीयकरण किया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि राधा कृष्णा सभी तरफ भ्रमण कर रहे हैं और अपनी लीलाएं दिखाकर गोंपियों के साथ झूम रहें हैं। इस मौके पर श्रीकृष्ण का रुप धारण किए माखण से भरी मटकी को फोडा और खुशी से झूमते हुए सभी बच्चो ने “हाथी घोड़ा पालकी जय कहैन्या लाल की” के जयकारे लगाए।

Related posts

Leave a Reply