पठानकोट: पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ इस वर्ष प्राइमरी स्कूलों में 13% के लगभग हुए नएं दाख़िले- बलदेव राज, रमेश लाल

पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ इस वर्ष प्राइमरी स्कूलों में 13% के लगभग हुए नएं दाख़िले


पठानकोट, 17 मई (राजन ब्यूरो )
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की दूर अन्देशी सोच के कारण आज शिक्षा विभाग बुलन्दियों को छू रहा है इनके योग्य नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने पूरी तरह तकनीकी रास्ते पर चलते कोविड 19 के कारण बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार के गैप को नहीं आने दिया।

इन विचारों का प्रगटावा जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा बलदेव राज और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर की तरफ से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम, जिले के समूह बीपीईओ और स्कूल मुखियों के साथ की गई आनलाइन मीटिंग दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि करोना वायरस के कारण शिक्षा विभाग के पैर बिल्कुल नहीं डगमगाए बल्कि जिला पठानकोट के मेहनती अध्यापकों की तरफ से इस समय को मौके की तरह ईस्तेमाल करके यह दिखाया गया कि विभाग या अध्यापक किसी पक्ष से भी कम नहीं हैं।

चाहे जिले के अंदर ख़ूबसूरत स्मार्ट स्कूल बनाने की बात की जाए, उनको भी अध्यापकों ने पहल के आधार पर ख़ूबसूरत बना दिया, यदि आनलाइन शिक्षा की बात की जाये तो अध्यापकों की तरफ से उसे भी बहुत बढ़िया तरीके के साथ अपना लिया गया है इस समय दूरदर्शन प्रोग्राम, रेडियो प्रोग्राम, ज़ूम एप के द्वारा मीटिंगें करने और बच्चों को हर रोज नईं तकनीकों के द्वारा शिक्षा प्रदान करने के साथ विभाग बुलन्दियों को छू रहा है यदि आज जिले में नए दाखिलों की तरफ नजर मारी जाए तो जिले की तरफ से पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ कर इस नए सैशन में प्री -प्राइमरी से ले कर पाँचवी कक्षा तक 13 % दाखिलों में वृद्धि दर्ज की गई है

जो कि एक रिकार्ड है इस वृद्धि को ओर बढ़ाने के लिए रोजाना ब्लाक स्तरीय वीडियो कान्फ़्रेंसें की जा रही हैं आने वाले दिनों में यह संख्या ओर भी बढ़ने की आशा है और विभाग की तरफ से आज तक नए सैशन के लिए जितनी भी किताबें भेजी गई थीं उनको विभाग के दिशा-निर्देशों अनुसार बच्चों तक पहुंचा दिया गया है उन्होंने आगे कहा कि विभाग की तरफ से बच्चों को जो टीवी प्रोग्राम के माध्यम से पढ़ाने का प्रयास चल रहा है उस के साथ बच्चे और अभिभावक काफ़ी प्रसन्न हैं,

इस के साथ बच्चों को लगता है कि हम क्लास रूम में बैठ कर ही पढ़ रहे हैं यह प्रोग्राम बच्चों की मानक शिक्षा के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग पंजाब सभी कक्षाओं को मुफ्त शिक्षा दे रहा है यह वह टैकनॉलॉजी है जो पूर्ण रूप में शायद प्राईवेट स्कूलों के पास नहीं है परंतु सरकारी स्कूलों में लगभग सभी में यह सुविधा मौजूद है और आने वाले दिनों में विभाग स्कूलों में अन्य बहुत सी सहूलतें देने जा रहा है

जिस के साथ स्कूलों की नुहार ही बदल दी जायेगी हमें गर्व है कि जिले के समूह अध्यापक और अन्य कर्मचारी बहुत ही मेहनत के साथ काम कर रहे हैं जिस के साथ विभाग आने वाले दिनों में ओर बुलन्दियें को छूऐगा। इस मौके मीटिंग में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब कोआरडीनेटर वनीत महाजन, स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, जिला एमआईएस कोआरडीनेटर मुनीश गुप्ता, बीपीईओ पठानकोट -3 कुलदीप सिंह, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सैल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply