पैरामेडिकल स्टाफ ने पे कमिशन के नोटिफिकेशन का जताया विरोध

पैरामेडिकल स्टाफ ने पे कमिशन के नोटिफिकेशन का जताया विरोध
 
सुजानपुर 9 जुलाई  (राजेंद्र राजेंद्र ब्यूरो चीफ,अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर )
पंजाब यू टी कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर आज पैरामेडिकल स्टाफ तथा दर्जा चार कर्मचारियों की ओर से कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बढानी  Badhani में पे कमीशन की नोटिफिकेशन का विरोध  धर्मेंद्र सिंह तथा राजेंद्र कुमार के देखता में किया गया इस अवसर पर पे कमिशन की नोटिफिकेशन की प्रतियां साड़ी गई .
 
इस अवसर पर राजेंद्र कुमार ,धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 6th पे कमिशन का जो नोटिफिकेशन किया गया है वह पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी हैं उन्होंने कहा कि इससे हेल्थ विभाग के कर्मचारी पैरामेडिकल स्टाफ को कोई फायदा नहीं हुआ है.
 
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बिना देरी के विभिन्न भत्ते में की गई कटौती को रद्द करें वही पे फिक्सेशन के फार्मूले में संशोधन करें इस अवसर पर  रामेश्वर सिंह ,सोमराज ,अशोक कुमार ,राहुल ,उत्तम सिंह ,अजय कुमार, रवि कुमार ,राजेश कुमार, रूपरानी, लखबीर ,संदीप ,रमारानी ,तेजपाल आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply