फैक्ट्री से निकलने वाले पानी में कई किसानों की जमीनें कर दी तबाह

सैंचुरी प्लाईवुड फैक्ट्री के खिलाफ तलवाड को  मांग पत्र

होशियारपुर : सैंचुरी प्लाईवुड फैक्ट्री द्बारा लोगों के साथ किए वायदे से अब मुकरना शुरु कर दिया है।  फैक्ट्री लगने के बाद फैक्ट्री से निकलने वाले पानी में कई किसानों की जमीनें तबाह कर दी है। इस बारे में जब फैक्ट्री के मालिकों के साथ बात की जाती है तो वो बात सुनने की बजाए प्रशासनिक  अधिकारियों की मदद से लोगों को डरा धमका रहे है।उपरोक्त शब्द आज अकाली जत्थेदार के अध्यक्ष भुंपिदर सिंह मेंहदीपुर की अध्यक्षता में पंजाब यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड को मौके पर बुला कर पानी द्बारा हो रहे नुकसान के बारे में मंाग पत्र देते हुए कहे। प्रतिनिधि मंडल के बताया कि सैंचुरी प्लाईवुड अपने सारे कैंपस का पानी मुस्तरका मालकीन जमीन में छोड़ दिया है जिससे वहां पर बाढ़ जैसी  स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होने कहा कि इसके साथ साथ  हर एक घंटे बाद वो ट्रीटमेंट प्लांट का पानी छोड़ते है जिससे चारों और बदबु फैल जाती है और लोगों का बीमार होने का डर बना हुआ है। लोगों की बात को सुनते हुए संजीव तलवाड ने  कहा कि  फैक्ट्री  द्वारा  गरीब किसानों को उजाडऩे नहीं दिया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रशासन के कुछ अधिकारी नियाज तौर पर फैक्ट्री की ज्यातियां का पक्ष ले रहे हैं। तलवाड ने कहा कि अधिकारी  ईमानदारी से कार्य कर लोगों को इंसाफ दिलवाए अन्यथा पहले जैसी स्थिति पून: पैदा हो जाएगी। तलवाड ने विश्वास दिलवाया  कि वह लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगें। इस मौके पर अवतार सिंह ढोलोवाल, अमरीक सिंह, नंबरदार तीरथ सिंह सतौर, हरप्रीत सिंह मिठेवाल, अवतार सिंह सतौर, मनप्रीत,सुखदेव सिंह, जोगा सिंह, मोहन लाल, अमन, सुरिन्द्र कुमार, नवनीत कुमार, चमन लाल, भजन दास, परमजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply