बड़ी खबर: बिहार में सियासी घमासान के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने समन किए जारी

नई दिल्ली: बिहार में सियासी घमासान के बीच पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

 

रेलवे जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की रूज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी (ED BIHAR) की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव समेत अन्य को समन जारी किया है.

 

कोर्ट ने इन सभी को 9 फरवरी को पेश होने के लिए वारंट जारी किया है. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कथित सहयोगी अमित कत्याल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने पिछले साल नवंबर में कात्याल को गिरफ्तार किया था. इस बीच जांच एजेंसी ने लालू को समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए.

Related posts

Leave a Reply