बुध्यान महासंघ की बैठक आयोजित

होशियारपुर,बुध्यान महासंघ की एक विशेष बैठक राजेन्द्र कुमार गौलम राष्ट्रीय प्रधान की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में बाबा साहिब बी.आर.अंबेदकर जी के प्रिनिर्माण दिवस को मनाने एवं तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान मुख्य महिमान विकास हंस और नगर कौंसलर ध्यानचंद ध्याना विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बैठक में अमृत लाल हंस, रोबिन गिल, कमलजीत कुमार, अशोक कुमार, मुपिंदर सिंह, विशाल गिल, पवन कुमार, कमल भट्टी, राहुल कुमार, बलविंदर कुमार तथा तई अन्य उपस्थित थे।
कैप्शन- 23 एचएसपी 19 बैठक के दौरान भुध्यान महासंघ के सदस्य।

 

Related posts

Leave a Reply