ब्राह्मण महिला का नगर कौंसिल अध्यक्ष बनना सभा के लिए गौरव की बात : त्रिपाठी


ब्राह्मण सभा की ओर से अनुराधा बाली किया गया सम्मानित

पठानकोट/सुजानपुर 13 ,जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : श्री ब्राह्मण सभा सुजानपुर की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन सभा प्रधान अनिल शर्मा हैप्पी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर सभा की तरफ से प्रथम महिला ब्राह्मण नगर कौंसिल अध्यक्ष बनने पर अनुराधा बाली तथा उनके पतिदेव पार्षद महेंद्र वाली को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर सभा सरपरस्त डॉ. दर्शन त्रिपाठी ने कहा कि हमारी सभा के लिए यह बड़ी गौरव की बात है कि एक ब्राह्मण महिला पहली बार नगर कौंसिल में अध्यक्ष बन कर आई है जो कि हमारी सभा के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि अन्य महिलाओं को भी अनुराधा बाली से प्रेरणा लेकर सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यों में अपना अग्रिम योगदान देना चाहिए इस अवसर पर अनुराधा बाली ने कहा कि सभा द्वारा जो उन्हें सम्मानित किया गया है उनका आभार व्यक्त करती हैं और सुजानपुर के साथ-साथ ब्राह्मण सभा और समूचे नगर निवासियों के कार्य करने में हमेशा प्रयासरत रहेंगी इस अवसर पर सभा अध्यक्ष अनिल शर्मा हैप्पी,पार्षद महेंद्र वाली डॉ. घनश्याम राय एडवोकेट भारत भूषण शर्मा सुरेंद्र शर्मा साईं दास शर्मा डॉ. नरेश अग्निहोत्री प्रेम शर्मा अशोक शर्मा प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा प्रमोद शर्मा अजय शर्मा डिंपल शर्मा विशाल त्रिपाठी कृष्णकांत आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply