दसूहा (हरभजन ढिल्लों ) भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब सुशील शर्मा (पिंकी) ने भाजपा छोड़ बीएसपी में दामन थाम लिया। पिंकी भाजपा के कार्यकारणी मेंबर के साथ रोपड़ के भाजपा प्रभारी रह चुके है वही पिंकी को बसपा में शामिल कर जसबीर सिंह गढ़ी ने पार्टी के लिए एक मज़बूत आधार बताया।
गढ़ी होशियारपुर के तलवाड़ा में बीएसपी शिरोमणी अकाली दल द्वारा बाबा जीवन सिंह के जन्म दिन को समर्पित रखे गए कार्यकर्म में पहुंचे हुए थे यहाँ पिंकी को पार्टी में आधिकारिक तोर पर शामिल करवाया गया।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp