बड़ी ख़बर: कोरोना संक्रमित पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत की तबीयत ओर सीरियस , एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स AIMS रेफर

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत की तबीयत और बिगड़ गई है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है। इसकी पुष्टि उनके पूर्व सलाहाकार सुरेंद्र अग्रवाल ने की है। हरीश रावत पत्नी और बेटी समेत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
  हरीश रावत का बुखार कम नहीं हो रहा है। इस वजह से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। दिल्ली से पहले गुरुवार सुबह कुछ जांचों के लिए उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया था , जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत में सुधार न देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया।

हरीश रावत को जब खुद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिली थी तब उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी और अपने संपर्क में आने वालों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी थी।

Related posts

Leave a Reply