भारत विकास परिषद द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से 35 दिव्यांगों को बांटे गए ट्राई साईकिल
शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी किया गया सम्मानित
बटाला (अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर) भारत विकास परिषद द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से स्थानीय डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 35 विकलांग बंधुओं को ट्राई साईकिल बांटे गए।
ट्राई साइकिल वितरित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधीश गुरदासपुर जनाब मोहम्मद इश्फाक तथा विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस अवसर पर उनके साथ जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजीव सिंह भी उपस्थित थे।भारत विकास परिषद ब्रांच कादियां के अध्यक्ष मुकेश वर्मा , सरप्रस्त कश्मीर सिंह राजपूत, वित्त सचिव पवन कुमार तथा महासचिव जसबीर सिंह समरा सहित उनकी टीम द्वारा जिलाधीश गुरदासपुर तथा विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशेष तौर पर नॉर्थ पंजाब के अध्यक्ष बुद्धीश अग्रवाल तथा महासचिव शिवराजपुरी भी मौजूद रहे इस अवसर पर संबोधन करते हुए जिलाधीश गुरदासपुर जनाब मोहम्मद इश्फाक ने कहा कि उन्होंने अपने जिले में विशेष कैम्प लगाकर सभी विकलांगों के प्रमाण बनवाए हैं तथा किसी भी विकलांग को बिना ट्राईसाइकिल नहीं रहने दिया गया है । तथा जिले के प्रत्येक युवाओं को नौकरियां देने का प्रयास किया जाएगा । बताया कि गत 20 मार्च को भारत विकास परिषद द्वारा फ्री डिसएबिलिटी वेलफेयर कैंप के दौरान उन्होंने पंजाब सरकार के माध्यम से विकलांगों को ट्राईसाइकिल मुहैया करवाए जाने का वादा किया था आज उन्होंने उस वादे को पूरा कर दिया है।
इस अवसर पर उन्होंने भारत विकास परिषद ब्रांच कादियां की टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा इन नवयुवकों द्वारा विशेष प्रयास कर सामाजिक सहयोग देते हुए विभिन्न गांवों से विकलांगों का पता लगाकर उनके यू डी आई डी कार्ड बनाने में विशेष प्रयास कर उनकी सूची तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी गई थी। जिसके आधार पर रेड क्रॉस सोसाइटी गुरदासपुर की ओर से साईकिल आबंटित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधीश द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को मुहैया करवाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया गया ।
इस अवसर पर विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार हरेक व्यक्ति की सहायता के लिए वचनबद्ध है तथा विशेषकर विकलांग को उनकी सुविधा अनुसार ट्राई साइकिल बांटने व्हीलचेयर बांटनी और आर्टिफिशियल अंग लगाकर उनकी सहायता की जा रही है । उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाना उनका प्रथम कर्त्तव्य है ।इस अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्रों तथा समाजसेवकों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त बलजीत सिंह भाटिया , गौरव राजपूत विश्व गौरव ,सरवन सिंह धंदल ,प्रिंसिपल सतीश गुप्ता ,संजीव विग, विनोद कुमार टोनी, संजीत पाल सिंह संधू ,सुरिंदर मोहन ,प्रिंसिपल शालिनी शर्मा ,प्रिंसिपल रामलाल प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ,अजय कुमार अशोक नैयर ,गुरप्रीत सिंह ,चेयरमैन अरुण अबरोल , आदि उपस्थित थे ।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp