भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की घौर शब्दों में की निंदा


भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की घौर शब्दों में की निंदा

नवांशहर, 24 अप्रैल (जोशी)

भारतीय जनता पार्टी जिला शहीद भगत सिंह नगर के जिला प्रधान संजीव भारद्वाज ने रिपब्लिक भारत के मैनेजिंग एडिटर अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की घौर शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, लेकिन कांग्रेस सदा से ही इस चौथे स्तंभ को अस्थिर करने का प्रयास करती रही है। इमरजेंसी के दौरान भी कांग्रेस ने प्रैस का गला दबाया था। लेकिन प्रैस की आवाज बंद नहीं हुई। मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी पर किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है। जिसकी सारे देश में भरसक निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगाने की बजाय कांग्रेस उल्टा पत्रकारों को दबाने का प्रयास कर रही है। वे प्रैस की आजादी के खिलाफ काम ना करें तो ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यदि मीडिया सच को सबके सामने लाने का काम ना करें तो देश में सरकारें सही ढंग से काम ना करें। आम जनता के मुददे हो या बड़े-बड़े घौटाले सब को उजागर करने का कार्य निष्पक्ष रुप में सबके सामने लाना ही प्रैस का कार्य है। चाहे वो किसी को सही लगे या गल्त लेकिन उस पर इस तरह घटना को अंजाम देना किसी भी पार्टी को शोभा नहीं देता। कोरोना महामारी में प्रैस ही है जो सरकारों की कार्यप्रणाली को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है। वे वो योद्वा हैं जिन्हें किसी वाहवाई की जरुरत नहीं। प्रैस तो देश की सेवा में लगे पुलिस व प्रशासन के साथ २४ कंधे से कंधे से कंधा मिलाकर काम करने में लगी है। लेकिन उस प्रैस से इस विश्व व्यापक महामारी के दौरान इस तरह का व्यवहार किसी को भी गंवारा नहीं होगा। उन्होंने कहाकि पत्रकार अर्नव गोस्वामी पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाही की जाए। जिस से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रैस को सुरक्षित किया जा सके।

Related posts

Leave a Reply