मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई।


होशियारपुर, 3 जुलाई (Sukhwinder Navneet,Vicky Julka,Satwinder): मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर नरिंदर गुप्ता व वरिंदर गुप्ता ने परिवार सहित ने आरती करवाई।  इस मौक पर मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।

 

अपने संबोधन में कहा कि नरिंदर गुप्ता व वरिंदर गुप्ता ने मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम में मंदिर का निर्माण कर पुण्य का काम किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में आकर ऐसे लगता है कि जैसे हम काशी जी में भगवान के दर्शन कर रहें हैं। इस अवसर पर शाम लाल, विजय कश्यप, महिंदर पाल गुप्ता, अश्विनी छोटा, हरि पंडित, विनोद गुप्ता, भारती शर्मा, रमन कांत, पंडित सुरिंदर सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply