रणजीत सागर डैम के मुख्य चीफ इंजीनियर को श्री राम दर्शन को, बुके देकर सम्मानित किया

पठानकोट, 28 मई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश)
 
अनुसूचित जातियां पिछला श्रेणियां कर्मचारी महासंघ पंजाब(रजि) महासचिव लखविंदर सिंह तथा उनके साथियों द्वारा मुख्य चीफ इंजीनियर को सम्मानित किया गया
मुख्य चीफ इंजीनियर ने कहा कि इस समय कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइंस की हर एक व्यक्ति पालना करें तो ही हम इस क्रोना
जैसी भयानक बिमारी से छुटकारा पा सकते हैं हमें इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए हर एक व्यक्ति को सरकार द्वारा दी नियमों की पालना करनी चाहिए तो ही हम अपना तथा अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं इस मौके पर , कार्यकारी इंजीनियर विक्रांत आनंद एडमिन सुप्रिडेंट सुरेश कुमार  अनुसूचित जातियां  पिछडी श्रेणियां कर्मचारी फाउंडेशन पंजाब  (रजि) महासचिव लखविंदर सिंह ,  सुप्रिडेंट जितेंद्र सिंह लाडी सुप्रिडेंट कप्तान सिंह आदि उपस्थित  थे

Related posts

Leave a Reply