रमन ने परिवार सहित की मां गंगा जी की आरती

होशियारपुर, (Mandeep,Sukhwider): मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर रमन टैंट हाऊस के रमन, विक्की, सोनी, रमन, नीटा, मनीष दीक्षा, विकास अर्चना, आदित्य, आंचल और पल्लवी ने मां गंगा की आरती श्रद्धा से करवाई। इस दौरान रमन व उनके परिवारिक सदस्यों ने बताया कि मंदिर में आकर उन्हें एक पल के लिए भी नहीं लगा कि वो होशियारपुर में है बल्कि तो उन्हें ऐसा लगा की वो हरिद्वार में मां गंगा की आरती कर रहे है।

उन्होंने कहा मंदिर कमेटी की तरफ से जिस प्रकार मंदिर को बनाया जा रहा और उसकी देखभाल की जा रही वो भी बहुत सराहनीय है। उन्होंने मंदिर प्रबंधक कमेटी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रबंधकों की तरफ से उन्हें सममानित किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले विधीपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के शाम लाल, महिंदरपाल गुप्ता, विजय कश्यप, अश्विनी छोटा, दिनेश गुप्ता,कपिल देव, मोहन धामी, साहिल बडला, अमित गुप्ता, विनोद गुप्ता और गोपाल झा भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply