राजिंदर सिंह गुरदासपुर के नए एसएसपी नियुक्त

राजिंदर सिंह गुरदासपुर के नए एसएसपी नियुक्त

गुरदासपुर 3 जून ( अश्वनी ) : पंजाब सरकार की ओर से कुल 18 अधिकारियों का तबादले किए गए हैं। जिसमें 14 आईपीएस अधिकारियों तथा 4 पीपीएस अधिकारियों शामिल है। बदले गए अफसरों में गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह तथा एसएसपी फरीदकोट मंजीत सिंह भी शामिल है। 

गुरदासपुर के एस एस पी स्वर्णदीप सिंह को बदल कर एस एस पी फरीदकोट लगा दिया गया है तथा राजिंदर सिंह को गुरदासपुर के नए एसएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। राजिंदर सिंह ए आई जी काऊंटर इंटैलिजेंस के पद पर पहले तैनात थे। 

वहीं फरीदकोट के एसएसपी मंजीत सिंह को कमांडेंट 80 बटालियन में तैनात कर दिया गया है। जबकि वहां का चार्ज गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह को दिया गया है।

Related posts

Leave a Reply