रेड रोज सोसायटी ने बच्चे का जन्म दिवस गरीब बच्चों के साथ केक बांट कर मनाया

हरियाना होशियारपुर (Doaba times) अक्सर लोग अपने बच्चों का जन्म दिवस अपने परिवार और आस पास के पड़ोसी बच्चों के साथ या फिर रिशतेदारों के saath महंगे होटलों में जाकर मनाते हैं।

लेकिन होशियारपुर के हरियाणा में निमेश बहल ने अपने बच्चे  Swas Chin का जन्म दिन पुलिस स्टेशन के पास पड़ती दोशहरा गराऊंड में बसी झुग्गी-झोंपड़ियों में जाकर गरीब बच्चों के साथ जाकर मनाया। इस दौरान गरीब बच्चों, महिलाओं  के भी केक बांटा गया। इस दौरान रेड रोज सोसायटी के सदस्य निमेश बहल ने बताया कि गरीब लोगों के साथ जन्म दिन शेयर करने से उन्को स्कून मिलता।
इस दौरान उनके साथ अन्य के अलावा सोसायटी के चेयरमैन नवीन बंसल और युवराज बंसल भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply